पीवी सिंधु ने कहा, उम्मीद है अब कोई मुझसे फाइनल में हार के बारे में नहीं पूछेगा

पीवी सिंधु ने यहां विश्व टूर फाइनल्स में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद उम्मीद जताई कि अब कोई बड़ा खिताब जीतने की उनकी क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाएगा। लगातार सात फाइनल में हार के बाद सिंधु ने अंतत: जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराकर प्रतिष्ठित सत्रांत टूर्नमेंट का खिताब जीता।
इस साल राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि फाइनल में खेलने और हारने के बाद इस बात की उम्मीद करती हूं कि यह सवाल दोबारा मेरे से नहीं पूछा जाएगा कि आखिर क्यों मैं बार बार फाइनल में हार जाती हूं। मुझे लगता है कि मैं अब कह सकती हूं कि मैंने स्वर्ण पदक जीता है और मुझे इस पर बेहद गर्व है।’
सिंधु के मेंटॉर और भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भी फाइनल की बाधा पार करने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘उनके फाइनल में हारने को लेकर काफी बातें हो रही थी। लोगों को इसका इंतजार था और यह बेहतरीन है कि साल के अंत में जीत दर्ज की।’
दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने अपनी जीत के संदर्भ में कहा, ‘दो साल पहले मैं सेमीफाइनल में हार गई थी और पिछले साल मैं उपविजेता रही। इस बार मैं विजेता हूं इसलिए यह टूर्नमेंट मेरे लिए खूबसूरत है, क्योंकि मैंने सारे लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल भी जीते।’
पिछली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में हारने वाली सिंधु ने कहा कि फाइनल के दौरान उन्होंने कई बार एकाग्रता गंवाई। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा मैच था। कुल मिलाकर काफी रैली खेली गई। कभी कभी मैं पिछले साल के फाइनल के बारे में सोच रही थी लेकिन इसके बाद मैंने दोबारा मैच पर ध्यान लगाने का प्रयास किया।’ सिंधु ने कहा, ‘जब भी मैं ओकुहारा या यामागुची के खिलाफ खेलती हूं तो मुझे लगता है कि मैच कभी आसान नहीं होता। मुझे पता है कि यह हर बार कड़ा होता है। आज भी रैली 30 से 40 शॉट की थी लेकिन मैंने अपना शत प्रतिशत दिया और जीत दर्ज करने में सफल रही। ओकुहारा भी काफी अच्छा खेली।’
अगले साल के लक्ष्य के बारे में पूछने पर सिंधु ने कहा, ‘अगला साल ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन वर्ष होगा और हमें खुद को फिट रखना होगा और रणनीति बनानी होगी कि हमें किस टूर्नमेंट में खेलना है और अगले साल की शुरुआत में मलयेशिया और इंडोनेशिया में टूर्नामेंट होने हैं।’
भारतीय बैडमिंट संघ के अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा ने सिंधु को जीत दर्ज करने पर बधाई दी। सरमा ने कहा, ‘भारतीय बैडमिंटन के लिए साल का अंत शानदार रहा। सिंधु का टूर फाइनल जीतना और इस दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना दर्शाता है कि भारतीय बैडमिंटन सही दिशा में जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*