रायबरेली में जब मोदी ने किया इंदिरा का अपमान, तो रैली छोड़कर जाने लगे लोग: कांग्रेस

जिस दिन देश 1971 बांग्लादेश लिबरेशन वार में भारत की जीत की 47वीं सालगिरह मना रहा है. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान किए जाने पर कांग्रेस ने उन (प्रधानमंत्री मोदी) पर हमला किया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने इस मौके पर कहा, ‘आज 16 दिसंबर है. भारत की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत का नेतृत्व किया और हमने दुनिया का भूगोल बदल दिया. और इसी दिन बांग्लादेश का जन्म हुआ,’

आज दुनिया कर रही इंदिरा को याद और मोदी ने किया उनका अपमान

उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे पहले भारतीय सेना को सलाम करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही के दिन इंदिरा जी का अपमान किया है जब कि दुनिया उन्हें सलाम कर रही है. आज उनको (प्रधानमंत्री मोदी) इंदिरा जी के नेतृत्व के बारे में बोलते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी.’

न्यूज18 की खबर के मुताबिक रायबरेली में प्रधानमंत्री मोदी की रैली का हवाला देते हुए तिवारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे थे लेकिन लोगों ने बीच में ही रैली को छोड़ना शुरू कर दिया था. मैं ऐसा करने के लिए रायबरेली के लोगों को बधाई देता हूं.’

इसी के साथ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बोलने कीअनुमति भी मांगी थी. लेकिन उन्होंने नोटबंदी और कृषि संकट पर नीतियां बनाने से पहले लोगों से कुछ नहीं पूछा था. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि लोगों ने उन्हें विदाई दे दी है.’

अपनी किसी योजना का उद्धघाटन कब करेंगे मोदी?

उन्होंने कहा, ‘जिस रोड का उन्होंने (मोदी) उद्धघाटन किया है वो सोनिया जी द्वारा बनवाई गई है.’ उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘मोदी अपनी बनाई किसी योजना का उद्धघाटन कब करेंगे?’ इसी के साथ तिवारी ने रायबरेली और अमेठी में किसी उद्देश्य के तहत विकास कार्य रोके जाने की भी बात कही.

2019 आम चुनावों के लिए अपने अभियान की स्पष्ट शुरुआत में, मोदी ने रविवार को गांधी परिवार की पारिवारिक सीट पर जा कर उन्ही पर गंभीर हमला किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ‘उत्तेजित’ थी और ‘झूठ बोल रही थी’ क्योंकि बीजेपी सरकार के किए रक्षा सौदों में ‘क्वात्रोची चाचा’ या क्रिस्चियन मिशेल नहीं था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*