विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी 2019 लोकसभा चुनाव

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पत्रकारों से बातचीत करते समय सुषमा ने यह घोषणा की.

सुषमा का स्वास्थ्य सही नहीं है और उन्हें कुछ समय पहले हॉस्पिटल भी जाना पड़ा था. वह पहले ही अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुकी हैं. इस दौरान डॉक्टरों ने 6 घंटे तक उनकी सर्जरी की थी.

सुषमा को एक 40 साल की महिला ने किडनी दान की थी. उनकी सर्जरी कार्डियो थोरासिस केंद्र के 50 डॉक्टरों की टीम ने की थी जिनमें प्रतिरोपण सर्जन, प्रतिरोपण एनेस्थेलॉजिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य सहयोगी कर्मचारी थे.

हालांकि सुषमा का चुनाव न लड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि वह बीजेपी की सशक्त नेता मानी जाती हैं. विदेश मंत्री के रूप में भी उनके काम करने के अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया था.

सुषमा इस समय मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं लेकिन अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सुषमा को राज्यसभा भेजने की तैयारी है.

 https://twitter.com/ANI/status/1064803440877023232

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*