#MeToo पर बोले राहुल: बदलाव लाने के लिए ऊंची आवाज में बेबाकी से बोलना होगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने #MeToo अभियान का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बेबाकी से बोलना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह समय है कि सभी लोग महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति महिलाओं के साथ सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आए. मुझे इसकी खुशी है कि जो ऐसा नहीं करते हैं उनके लिए दायरा सिकुड़ रहा है. उन्होंने कहा, बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा.

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर लगा है गंभीर आरोप

गुरुवार को जब राहुल गांधी राफेल मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे, तब पत्रकारों ने उनसे मी टू के तहत केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछा था. इस पर राहुल ने कहा था कि यह एक गंभीर मामला है और मैं इस पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.

मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अकबर फिलहाल विदेश दौरे पर हैं और उनका इस मामले पर कोई सफाई नहीं आया है. अकबर पर लगे तमाम आरोपों के बाद कांग्रेस उनसे इस्तीफा मांग रही है.

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद हॉलीवुड के ‘मी टू’ की तर्ज पर भारत में अभियान शुरू हुआ है. अब तक कई महिलाएं अपने साथ हुए गलत आचरण के बारे में खुलकर बोल चुकी हैं.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*