जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित IIT Kharagpur को टाइम्स टॉप 100 गोल्डन एज यूनिवर्सिटी रैकिंग में मिली जगह

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर को टाइम्स की टॉप 100 हायर एजुकेशन गोल्डन एज ;यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल किया गया है. साथ ही, आईआईटी खड़गपुर का नाम उभरते हुई 50 युनिवर्सिटियों की सूची में दर्ज किया गया है. गोल्डन एज रैंकिंग में 50 साल से अधिक और 80 साल से कम समय में स्थापित सर्वाधिक उत्‍कृष्‍ट यूनिवर्सिटियों को शामिल किया जाता है. इस प्रकार टाइम्स की हायर एजुकेशन गोल्डन एज युनिवर्सिटी रैंकिंग में 1945 और 1967 के दौरान स्थापित यूनिवर्सिटियों को ही शामिल किया जाता है.

इस सूची में शामिल करने के लिए यूनिवर्सिटियों के मुख्य कार्य, मसलन शिक्षण, शोध, प्रमाणपत्र, अंतरराष्‍ट्रीय नजरिया और औद्योगिक आय के मानदंडों को देखा जाता है. इस सूची में सैन डिएगो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय टॉप पर है जबकि आईआईटी खड़गपुर 76वीं रैंक पर है.

आईआईटी खड़गपुर को दुनिया की 350 से अधिक उभरती हुई यूनिवर्सिटियों में 45वीं रैंक मिली है. इस सूची में चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी टॉप पर है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*