बीजेपी के ‘शत्रु-घ्न’ फिर बोले पीएम मोदी को, बड़े और ज्ञानी साथियों का आशीर्वाद लेने का वक्त आ गया

नई दिल्ली
पिछले कुछ वक्त से पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि अब पुराने और ज्ञानी नेताओं (लाल कृष्ण आडवाणी, यशवंत सिंह, अरुण शौरी) का सहयोग लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ लोग पीएम मोदी के सामने असल चीजों को आने नहीं दे रहे।

अपने पहले ट्वीट में सिन्हा ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री सर, आपके कुछ राजनीतिक और सुरक्षा सलाहकार आपको मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से दूर रखने का काम कर रहे हैं। संवाद जिसकी आप दुहाई देते हो उसे पुराने लोगों से शुरू करने की जरूरत है।’

अगले ट्वीट में ‘छोटू-मोटू’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए सिन्हा ने लिखा, ‘असल सच्चाई हर जगह लिखी हुई है और सबको दिख रही है। साफ पता चल रहा है कि छोटू मोटू हमारे सम्मानित सहयोगियों के अंदर के दर्द को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’

आगे बीजेपी के सीनियर नेताओं का नाम लेते हुए सिन्हा ने लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि पार्टी के बड़े और ज्ञानी लोग, आडवाणी जी, जोशी जी, यशवंत जी और अरुण शौरी जैसों का आशीर्वाद लिया जाए और कीर्ति आजाद जैसे साथियों को फिर से गले लगाया जाए। सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जिससे पता चलता है कि कोई हमेशा अजेय नहीं रहा।’

बता दें कि बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी अनदेखी के बाद से ही शत्रुघ्न पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। वह अक्सर यशवंत सिन्हा के सुर में सुर मिलाते नजर आते हैं, जिन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर लगातार हमलों के बाद पार्टी छोड़ दी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*