CBSE 10th Result 2018: ये हैं 10वीं के टॉपर्स, 86.70% रहा पास पर्सेंटेज,चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर

CBSE बोर्ड ने Class 10th results के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों का ऐलान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.incbseresults.nic.in पर किया गया है. इस बार का पास पर्सेंटेज 86.70% रहा है. लड़कियों ने इस बार 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है. लड़कियों का पास पर्सेंटेज 88.67 फीसदी रहा है. जब कि लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.32 फीसदी रहा. वहीं चार छात्रों ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं.

ये हैं टॉपर्स

– प्रखर मित्त (डीपीएस, गुड़गांव)

– रिमझिम अग्रवाल (आरके पब्लिक स्कूल, बिजनौर)

– नंदनी गर्ग (स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली)

– श्री लक्ष्मी जी (भवन विद्याल, कोच्चि)

पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया

– छात्रों को पास होने के लिए हरेक सब्जेक्ट में 33% मार्क्स लाने अनिवार्य है.

– 33% मार्क्स इंटर्नल और प्रैक्टिकल दोनों में मिलाकर लाने होंगे.

– इंटरनल और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% मार्क्स लाना अब अनिवार्य नहीं है.

इससे पहले कहा जा रहा था कि नतीजों की घोषणा 29 मई को शाम करीब चार बजे की जाएगी. CBSE Class 10th exam पांच मार्च से चार अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए थे. इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे.

छात्र 10वीं के नतीजों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.incbseresults.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र गूगल पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 26 मई को 12वीं के नतीजों का ऐलान किया था.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*