बेकाबू हुई कीमतें: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन बढ़ोत्तरी,

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 11वें दिन भी जारी रहा। मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 30 पैसे और बढ़कर 85 रुपए प्रति लीटर से ऊपर निकल गये। डीजल की कीमत 19 पैसे की वृद्धि से 73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गयी। पिछले ग्यारह दिन के दौरान दिल्ली में डीजल 2.60 रुपए प्रति लीटर बढकर 68.53 रुपए हो गया है। पेट्रोल 2.84 रुपए महंगा होकर 77.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कनार्टक विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान संपन्न हो जाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14 मई से दैनिक संशोधन फिर शुरु किया। इससे पहले 19 दिन तक दोनों ही ईंधन के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया गया था। वाणिज्यक नगरी मुंबई में दोनों ईंधनों की कीमत पूरे देश में सर्वाधिक है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.29 रुपए और डीजल की 72.96 रुपए पर पहुंच चुकी है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है और चुनावी वर्ष में यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चिंता का कारण बन सकता है। मोदी सरकार 26 मई को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी है।
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमत क्रमश 71.08 रुपए और 80.12 रुपए पर पहुंच चुकी है। चेन्नई में यह क्रमश 72.35 रुपए और 80.42 रुपए प्रति लीटर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*