कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल, 56 महीने में सबसे महंगा हुआ

पिछले करीब 19 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद सोमवार को इसमें इजाफा किया गया है। इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 74.80 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.65 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 77.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 69.79 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 77.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 68.68 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।

क्रूड ऑयल में आ रहे उबाल के कारण बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने और कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 20 दिन तक अपरिवर्तित रखा। गौरतलब है कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है। इससे पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां ईंधन की कीमतों की महीने में दो बार समीक्षा किया करती थीं।

पिछले कुछ दिनों में अगर देखें तो करीब 20 दिन पेट्रोल की कीमतें देशभर में अपरिवर्तित रही हैं। 24 अप्रैल 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर थे। ये दाम 13 मई 2018 तक बरकरार रहे। पेट्रोल की कीमतों में 21वें दिन यानी तीन हफ्ते बाद परिवर्तन हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*