आप नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशुतोष ने अरुण जेटली से चिट्ठी लिखकर मांगी माफी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप नेता आशुतोष, संजय सिंह, राघव चढ्ढा नेअब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांग ली है। खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद अरुण जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने पर जेटली ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि मामले में अन्य आप नेता भी माफी मांगें। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर अरुण जेटली से माफी मांगी है। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी अरविंद केजरीवाल माफी मांग चुके हैं। उन्होंने पंजाब के पूर्व मंत्री बीएस मजीठिया से माफी मांग ली थी।

केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगे जाने के बाद तो खुद ‘आप’ के भीतर ही घमासान मच गया था। उनके इस फैसले के विरोध में ‘आप’ के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने ही इस्तीफा दे दिया था। अरविंद केजरीवाल ने कई सभाओं पर मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी के रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए थे, जिस पर उन्होंने मानहानि केस दाखिल किया था। आरोप लगाने के बाद अब माफी मांगने के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि हम मुकदमेबाजी में समय गंवाने की बजाय जनहित में काम करना चाहते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*