PNB घोटाला: कांग्रेसी नेता का ट्वीट- रोटोमैक पेन से साइन हुई डील, सब पी रहे थे किंगफिशर अल्‍ट्रा!

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है। इसके अलावा रोटोमैक पेन कंपनी द्वारा धोखाधड़ी की बात भी सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और उनके परिवार का नीरव मोदी के साथ संबंध है। हालांकि सिंघवी ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि वह रक्षामंत्री के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास सीतारमण और मीडिया के उन कुछ वर्गो के खिलाफ उचित कानूनी कारवाई करने का अधिकार है, जिनने ‘इस तरह के कुछ झूठे और छवि खराब करने वाले आरोपों को प्रकाशित किया है।’ सिंघवी ने कुछ टीवी चैनलों द्वारा उनके खिलाफ जारी ‘दुष्‍प्रचार’ को लेकर एक ट्वीट भी किया। सिंघवी ने व्‍यंगात्‍मक लहजे में लिखा…….

”ब्रेकिंग न्‍यूज!!! मिसेज सिंघवी की कंपनी ने नीरव (मोदी) की कंपनी के साथ रोटोमैक पेन के जरिए लीज डीड साइन की थी। जगह आईपीएल गेम थी। उस समय आरजी (राहुल गांधी) रिसेप्‍शन में मौजूद थे जहां नीरव भी थे। सभी किंगफिशर अल्‍ट्रा पी रहे थे। सत्‍ताधारी पार्टी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस के मेगा घोटालों पर सफाई मांगी है।”

 

 

सिंघवी का यह तंज कथित रूप से टाइम्‍स नाउ और रिपब्लिक टीवी चैनल पर था। एक शख्‍स ने कमेंट किया, ”रिपब्लिक और टाइम्‍स नाउ इस मजाक को नहीं समझेंगे। उन्‍हें लगेगा कि आपने अपनी ‘गलतियां’ मान ली हैं।” एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, ”चोकसी (मेहुल) कहा था? पक्‍का टाइम्‍स नाउ की ओर से इस रिपब्लिक में अपने भाई से मिल रहा होगा।” कई लोगों ने कहा कि सिंघवी यह बताना भूल गए कि वहां ‘पकौड़े भी सर्व हुए थे।’

 

बीते शनिवार (17 फरवरी) को भाजपा की ओर से सिंघवी पर आरोप लगाए गए थे। जिसके जवाब में सिंघवी ने एक बयान जारी कर कहा था, “भाजपा/राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की घटिया स्तर की राजनीति ऊटपटांग और हास्यास्पद स्तर तक पहुंच गई है। मैं, मेरी पत्नी, बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी के साथ कुछ लेना-देना नहीं है।”

इससे पहले, सीतारमण ने इस मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था, “कांग्रेस हमपर झूठा आरोप लगा रही है, क्योंकि उन्होंने अद्वैत होल्डिंग्स से खरीदे गए नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल को इमारत किराए पर दी थी। अद्वैत होल्डिंग्स में कांग्रेस नेता मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी भी निदेशक रही हैं।”

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*